बस वाला गेम डाउनलोड कैसे करें? इंडियन बस वाला गेम

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे बस वाला गेम के बारे में बस वाला गेम डाउनलोड कैसे करें। दोस्तों आगर आप बेस्ट बस वाला गेम ढूंढ रहे हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बस पार्किंग गेम बस वाला गेम बस वाला गेम डाउनलोड करने के बारे में बताऊंगा। दोस्तों ऑनलाइन इन्टरनेट पर बस वाले गेम मिल जायेंगे लेकिन अच्छे गेम नहीं मिलते हैं। दोस्तों तो में आज आपको कुछ बेस्ट गेम्स के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों गेम डाउनलोड करने के लिए बहुत से तरीके होते हैं। कुछ लोग बेकार ला वर्जनभी डाउनलोड कर लेते हैं। कुछ लोग प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं। बस आज के समय में में परिवहन के सबसे अच्छे साधनों में से एक है। अब यह बस एक मनोरंजन का साधन भी बनते जा रही है। दोस्तों एक एंड्राइड फोन में जब तक कोई अच्छा गेम ना हो तो मजा नहीं आता लोग अक्सर अच्छे गेम की तलश में रहते हैं। जो खेलने में अच्छा लगे और टाइम पास भी हो सके। दोस्तों एंड्राइड बस गेम मनोरजन का एक अच्छा साधन साबित हो चुका है। अगर आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल में बस वाला गेम डाउनलोड है। तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यनपूर्वक पढ़ें।

इंडियन ट्रैक्टर वाला गेम डाउनलोड करें?

बस वाला गेम डाउनलोड

दोस्तों अगर आप बस वाला गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए बेस्ट गेम्स में से किसी भी गेम को खेल कर आनन्द ले सकते हैं। आप लोग इन सभी गेम्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Mobile Bus Simulator 

दोस्तों Mobile Bus Simulator गेम एक जबरदस्त गेम है। क्यूंकि इस गेम में आपको बहुत शानदार ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं और इस गेम में आपको मल्टी बसे ओर मल्टीप्लेयर के साथ आप यह गेम खेल सकते है। दोस्तों इस गेम में कई सारी खासीयत हैं यदि आपको कम MB का बस वाला गेम डाउनलोड करना चाहते हैं। तो यह गेम आपके लिए काफी अच्छा गेम है इस गेम को प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है। और इस गेम को लोगो के द्वारा 5 में से 4.2 रिव्यू रिटिंग दी गई है। इस गेम को डाउनलोड करने का साइज़ 61MB का है।

दोस्तों आगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते है तो इसे प्ले स्टोर से या हमारे द्वारा दिए गए बटन पर क्लिक करके बहुत आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

Mobile Bus Simulator

Download Mobile Bus Simulator 

Indian Bus Simulator

दोस्तों Indian BusSimulator नाम से ही समझ पा रहे हो कि यह एक इंडियन रोड पर चलने वाला गेम है। यह गेम दुसरे बस गेम ड्राविंग में थोड़े सा आलग है। इस गेम में रोड पर बस चलाने के लिए RTO की परीक्षा देकर ड्राविंग देकर लाईसेंस लेना पड़ता है। दोस्तों इस गेम में आप RTO की सभी परीक्षा पास करने के बाद ही इस गेम में बस को रोड पर चला सकते हैं। इस गेम में इंडियन ट्रेफिक पुलिस भी रहती है। यहाँ आपको सभी ट्रेफिक रोल को फॉलो करके बस चलानी पड़ती है नहीं तो ट्रेफिक पुलिस आपका भरी चलान काट सकती है। इस गेम के अन्दर आपको बहुत सरे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

दोस्तों इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। और इया गेम को लोगो के द्वारा 5 में से 3.9 रिव्यू रिटिंग दी गई है। इस गेम को डाउनलोड करने का साइज़ 129 MB का है यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आगर आप बस वाला गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे प्ले स्टोर या हमारे द्वारा दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Indian Bus Simulator

 

Bus Simulator Indonesia

दोस्तों यह बस वाले गेम्स में से एक गेम है। यह गेम एक इंडोनेशिया आधारित बस गेम है। जिसमे आपको इंडोनेशिया बस चलाने को मिलती है यह एक हाई क्वालिटी HD ग्राफिक्स हैं जिसमे आप इंडोनेशिया शहरों को वास्तविक रूप से देख सकते है। दोस्तों इस गेम में कण्ट्रोल बहुत ही आसन दिए गए हैं। ताकि कोई भी इस बस वाले गेम को खेल सके यह एक ऑनलाइन मल्टी प्लेयर गेम है। इस गेम में आप वेहिकल मोड सिस्टम में जाकर अपने खुद के 3D मॉडल का इस्तिमाल कर सकते हैं।

दोस्तों इस गेम को प्ले स्टोर पर 50मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। और इस गेम को 5 में से 4.4 रिव्यू रिटिंग दी गई है। इस गेम को डाउनलोड करने का साइज़ 867MB का है। दोस्तों आगर आप इस बस वाला गेम डाउनलोड 3D गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसे आप प्ले स्टोर पर जाकर या फिर हमारे द्वारा दिए गए बटन पर क्लिक करके बहुत आसनी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bus Simulator Indonesia

Download Bus Simulator Indonesia

 

Coach Bus Simulator

दोस्तों कोच बस सिम्युलेटर एक कोच ड्राइविंग गेम है। जिसमे आपको यत्रियो को कोच में बता कर एक शहर से दुसरे में ले जाना होता है। इसमें आपको एक ओपन वर्ल्ड दिया गया होता है। इस गेम में आप बस कि साइड पर अपने इच्छानुसार कुछ भी लिख कर बस को कस्टमाइज कर सकते हैं। आप इस गेम में ड्राइवर को नौकरी पर रख सकते हैं। अन्य गेम्स की तरह आपको इस गेम में भी एनीमेशन वास्तविक AI ट्रैफिक सिस्टम और आसान कंट्रोल्स दिए गए है। जो इस गेम को पूरी तरह मनोरंजक बना देते है। दोस्तों यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
 
दोस्तों इस गेम को प्ले स्टोर पर 10मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। और इस गेम को 5 में से 3.9 रिव्यू रिटिंग दी गई है। इस गेम को डाउनलोड करना का साइज़ 110MB का है। दोस्तों आगर आप इस आगर आप बस वाला गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे प्ले स्टोर से या फिर हमारे द्वारा दिए गए बटन पर क्लिक करके बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
 
 
Coach Bus Simulator
 
 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बस वाला गेम के बारे में बताया। और आशा करता हूँ अब आपको आपके पसंद का बस वाला गेम और उसकी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर आपको हमारा यह अर्तिकाल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और एक बार हमें कमेंट कर के जरुर बताएं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।

Leave a Comment