मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ – अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाते हैं मोबाइल से

हेल्लो दोस्तों रिंगटोन क्या होता है ये तो आप जानते हैं। आप जानना चाहते हैं  मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ  तो आप हमारे साथ जोड़े रहिये। दोस्तों आज  कल हर व्यक्ति को रिंगटोन का इतना ज्यदा शोक है वो हर रोज रिंगटोन बदलते रहते है। दोस्तों अगर आप मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तो आपने भी उसमे एक अच्छी रिंगटोन लगाने के बारे में जरुर सोचा होगा क्या आपको पता है।

आप अपने नाम की भी रिंगटोन लगा के डिफाल्ट रिंगटोन सेट कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको पता होना चहिये मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ। कैसे वो भी अपने फोन से इसके बारे में भी आपको जानकारी होना चहिये। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ के बारे में और इसके साथ साथ किसी भी मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और अपने नाम की रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें।

आप जब भी लोगो के पास कॉल करते होंगे तो ट्रिंग ट्रिंग की आवाज़ सोनाई देती है या फिर कई बार गाना सोनाई दिया होगा लेकिन आज हम इससे भी एक कदम आगे जाकर ये बताने ये बताने जा रहे हैं की आप अपने नाम या बिजनेस से जोड़ी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो। इससे आपकी पहचान के साथ साथ आपके बिजनेस को भी नई धार मिलेगी तो आईए जानते है मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ।

आपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं?

आपने नाम के रिंगटोन बनने के लिए आपको बरोजर में जाना है। आप बेहतर रिजल्ट के लिए आप क्रोमे में भी जा सकते हैं गूगल क्रोम में जाकर आपको सर्च बॉक्स में FDMR लिख कर सर्च करना है। आपको बता दे ये वेबसाइट का नाम है। जिसकी फुलफॉर्म  freedownloadmobileringtone.com है सर्च करने के बाद इसी बैवसाईट का नाम और लिंक मिल जायेगा आपको सिंपल इस बैवसाईट के नाम पर टैप करके इसको ओपन कर लेना है बैवसाईट  को ओपन करने के बाद आपको होम पेज देखई देगा।

इस होम पेज में आपको सबसे उपर सर्च बॉक्स देखाई देगा जिस पर आपको अपने मनचाहा नाम लिख कर सर्च करना है। मान लीजिये आपका नाम अमन है तो आपको इस वेबसाइट पर इंग्लिश में Aman लिख कर सर्च करना है इसके बाद आपके सामने Aman नाम से जोड़ी बहुत सरे रिजल्ट देखने को मिल जाएंगे जैसे Aman ji pickup the phone  आदि करके रिंगटोन आएँगी।

आप किसी भी रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते है रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए रिजल्ट में आये नाम पर टैप करना होगा। इसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्सन मिल जायेगा जहा से आप बड़ी आसानी से अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हो।

| App not Installed समस्या को कैसे दूर करें?

अपने मनचाहे नाम की Ringtone कैसे बनाएँ?

दोस्तों अगर आपको अपने मनचाहे नाम की रिंगटोन सर्च करने पर भी नहीं मिल रही है। तो आपको चिंता करने की कोई जरूत नहीं है क्यूंकि ऊपर बताई गयी वेबसाइट आपकी  रिक्वेस्ट करने पर बना कर देती है बहुत से लोग है। जिनका नाम इन्टरनेट पर भी सर्च करने पर नहीं मिलती तो एसे लोगो के लिए ये बैवसाईट बहुत ही काम आ सकती है। इस वेबसाइट से आपको अपने मनचाही रिंगटोन बनवाने के लिए आपको FDMR का फेसबुक पेज मिलेगा जहा से आप अपने नाम की रिंगटोन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाते हैं मोबाइल से

वेबसाइट के फेसबुक पेज पर सबसे पहले पेज को लाइक करना होगा  उसके बाद आपको उन्हें मसेज करना होगा। जिसमे आपको लिखना है की किस नाम से और किस तरह की रिंगटोन चाहिये। FDMR के टीम आपके मसेज देखने के बाद आपकी पसन्द की  रिंगटोन डाउनलोड लिंक के साथ रिप्लाई करेगी फेसबुक पेज में रिप्लाई के साथ रिंगटोन डाउनलोड का लिंक दिया जायेगा। जिससे आप आसानी से आपने नाम के ringtone डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी Ringtone में अपना नाम कैसे डालें?

दोस्तों अगर आप मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ या किसी भी Ringtone में आपना नाम कैसे डालें। दोस्तों अगर अप चाहते हैं की पहले से ही बनी रिंगटोन में आपना नाम डालना चाहते हैं तो आपके लिए अब में जो तरीका बताने जा रहा हूँ। आपके लिए बहुत अच्छा होने जा रहा है इसके लिए निचे बताये तरीके फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करें और Itunemachineलिख कर सर्च कर ले और Itunemachine.com वेबसाईट ओपन कर लें।
  • वेबसाईट ओपन हुने के बाद Left Side में 3 लाईन  के ऑप्क्लिसन पर क्लिक कर के और ऑनलाइन टूल के ऑप्सन में दिखयी दिए Name  Ringtone Maker के ऑप्सन पर क्लिक करें।
  • यह पर आपको जिस भी रिंगटोन में अपना नाम लगाना चाहते है से अपने मोबाइल से यहाँ Upload कर लें, या Select From Library के ऑप्शन पर क्लिक करके इस वेबसाइट से रिंगटोन सर्च करके सलेक्ट कर लें।
  • यहाँ पर अपना नाम डालें और अपने नाम के साथ कोण सा मसेज बोलवाना चाहते है सेलेक्ट कर लें।
  • इतना करने के बाद आपको Download MP3 और Download IPhone का ऑप्शन मिल जायेगा, इन पर क्लिक करके आप रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हो।

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बतया मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ और कैसे डाउनलोड करें अब आपको रिंगटोन वनाने वाले ऐप्स के बारे में बताने जा रहें हैं।

My Name Ringtone Maker

ये My Name Ringtone Maker जिस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। किसी भी नाम की रिंगटोन  क्रिएट करने में यह काफी कमाल का ऐप है। इससे आप अपने नाम की रिंगटोन तो बना ही सकते हैं। और किसी गाने को कट करके रिंगटोन क्रिएट कर सकते हैं। कई बार हमें गाने का कोई पार्ट पसन्द आ जाता है जिसे हम अपने मोबाइल फोन में रिंगटोन वनाने की कोशिस भी करते हैं। लेकिन समझ नहीं आता कैसे करें ऐसी स्थिति में यह ऐप काफी काम आ सकता है।

Name Ringtones Maker

इस ऐप में आपको कई सारे लड़के और लड़की की आवाज की मिलती है। जिससे आप अपने लिए सही आवाज को चुन सकते हैं प्ले स्टोर में इस ऐप को 4.3 की शानदार रिटिंग हुई है बहीं अब तक इसे 1 मिलियन  अब तक इसे 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा लोग इंस्टाल कर चुके हैं।

अपने मनचाहे नाम की Ringtone कैसे बनाएँ

 

| इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि मेरे नाम की रिंगटोन बनाओ और इसे कैसे डाउनलोड करें।  इसका एक ऐप भी बतया जिसको काफी पसन्द किया गया है। ये काफी अच्छे से काम करते हैं आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। आशा करता हूँ आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आयी  होगा अगर पसन्द आया है तो अपने दोस्तों में शेयर करें और एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं धन्यवाद।

Also Read.. Bhoot Wala Game: सबसे खतरनाक भूत का गेम डाउनलोड करें?

 

Leave a Comment