लड़कों के लिए फोटो स्टाइल पोज – Best Photography Poses

हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। आज के इस  आर्टिकल में हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं वो आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज का हमारा टॉपिक है फोटो स्टाइल के बारे में।दोस्तोंअगर बात आती है। फोटो क्लिक करने के तो हर कोई यही चाहता है कि उसका फोटो दिखने में सबसे सुंदर लगे। अगर आप भी फोटो क्लिक करने के शौक़ीन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोटो स्टाइल के बारे में जानकारी देंगे।

मोबाइल कैमरे के युग वैसे तो हम सभी ही फोटो ग्राफर हैं लेकिन हम हमेशा दुसरो की ही फोटो नही क्लिक करते हैं हम अपनी भी फोटो खिचवाना चाहते हैं। हम जब भी फोटो खिचवाते हैं और अपने फोटो पर नजर डालते हैं तो वह फोटो हमें वैसा नही लगता है। जैसे हम खिचवाना चाहते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि जब हम अपनी फोटो क्लिक करवाते हैं तो सब कुछ फोटोग्राफर पर ही नही छोड़ सकते क्योंकि अपनी फोटो को सुन्दर आकर्षित देखने के लिए आपको खुद भी फोटो स्टाइल पता होना चाहिए। हमें अपने फोटो को खिचवाते समय पोज, चेहरे का एक्सप्रेशन आंखों की स्थिति कपड़े के रंग पीछे का बैकगाउंड जैसे अन्य चीजो पर ध्यान रखना होता है। अगर आप भी अपने फोटो को सुन्दर बनाने के लिए फोटो स्टाइल इमेज देखना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढना होगा।

फोटो स्टाइल पोज कैसे दें?

क्या आपको अपने फोटो खिचवाने के लिए अच्छे अच्छे पोज नही पता है और आप भी दुसरो की तरह अपने फोटो को एक बेहतरीन पोज देकर खिचवाने चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि आज हम आपको Boy Photo Style Pose के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप बहुत ही बढ़िया पोज़ देकर अपना सुंदर दिखने वाला फोटो खिचवा सकते हैं। आपके फोटो जितने ही अधिक सुंदर होते हैं उतने ही अधिक आपको सोशल मिडिया पर लाइक एंड कमेंट मिलते हैं इसलिए हर कोई अपने फोटो को सुंदर तरीके से खिचवाना चाहता है। तो चाहिए बिना देरी किए आपको बताते हैं new pose के बारे में। 

चेहरे का एक्स्प्रेशन

फोटो खिचवाते समय आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है और बहुत ही हद तक आपके मन का आईना भी होती है। इसलिए अगर आप फोटो खिचवाते हैं तो अपने मन में अच्छे और सकारात्मक विचार रखिए और चहरे पर आत्मविश्वास होना चहिए इससे आपका फोटो सुंदर दिखता है। ध्यान रखिए कि फोटो क्लिक करवाते समय आपके चहरे पर तनाव बिल्कुल नही होना चहिये आपके चहरे पर यनव के कारण आपकी फोटो अच्छी नही आती है। फोटो क्लिक करवाते समय अगर आप चाहे तो कैमरे की ओर देखें या कैमरे की बजाए कहीं ओर लेकिन अपनी आंखों में भाव और चेहरे पर हल्की मुस्कान रखे जिससे आपका फोटो देखने में सुंदर लगेगा। 

चेहरे का एक्स्प्रेशन

फोटो स्टाइल बैकग्राउंड

फोटो को खिचवाते समय हमें अपने पीछे के बैकग्राउंड का पूरा ध्यान रखना चहिये। अगर आप अपनी फोटो को सुंदर देखना चाहते हैं तो आप फोटो खिचवाते समय ऐसी जगह खाडे होईए जहा आपके पीछे काफी दूर तक खली जगह हो। अगर आप घर में अपने फोटो को खिचवाते हैं तो ध्यान रखे कि पीछे दीवार दरवाजा या पर्दा जैसी कोई सपाट चीज या कुछ भी ऐसा जो करीने से हो इसका खासकर ध्यान रखना चाहिए। फोटो को खिचवाते समय अपने सामने या अपने पीछे ऐसी कोई न रखें जो फोटो में आपके पीछे से निकलती हुई दिखाई दे। 

फोटो स्टाइल बैकग्राउंड

आंखें

आप जनते ही हैं कि मनुष्य का किसी भी प्राणी की तस्वीर में आंखे उसका आकर्षक का केंद्र होती हैं। आपने देखा होगा कि जब भी कोई किसी की तस्वीर देखता है तो सबसे पहले सबका ध्यान उसकी आँखों की तरफ ही जाता है। इसलिए अगर आप फोटो खिचवाते हैं तो ध्यान रखिए कि फोटो खिचवाते समय आपकी आंखे में चमक और खुशी छलकनी चाहिए। जिसे आपका फोटो देखने के और भी अधिक आकर्षित लगेगा। अगर आप फोटो पोज देते समय लगातार आंखे खुली न रख पाए तो पहले आंखें बंद रखिए और ठीक शटर क्लिक होते वक्त आंखें खोल दीजिए। इससे आपकी फोटो सुंदर दिखती है।

फोटो स्टाइल लाइटिंग

फोटो खिचवाते समय लाइटिंग में अपनी एक अहम भूमिका निभाती है। आपको बता दें कि फोटो को खिचवाते समय आपका चेहरा रौशनी की तरफ होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि फोटो खिचवाते समय ऐसा न हो कि रौशनी सीधे आपके चेहरे पर पड़ता है और इसके कारण फोटो को अनाकर्षक और भद्दा बनाता है। इसलिए ध्यान रखिए कि फोटो खिचवाते समय आप किसी छाव वाली जगह पर खड़े होकर खीचवाईये जिधर खुला स्पेस हो ताकि चेहरे पर सॉफ्ट रोशनी आए जिससे आपका फोटो आकर्षित बने। 

फोटो स्टाइल लाइटिंग

फोटो स्टाइल

फोटो खिचवाने के लिए आपने भी कोई अपना स्टाइल सोचा होगा कि हमें कैसे फोटो खिचवाना है। अगर आपने कोई स्टाइल नही सोचा है तो हम आपको बताते हैं। फोटो खिचवाते समय कुछ करते हुए देखना भी आपके फोटो को आकर्षित बनता है। हाथों या पैरों की गति फोटो में रोचकता लाती है कैमरा क्लिक होते वक्त चेहरे पर अचानक से आया हुआ कोई खुशनुमा एक्सप्रेशन कमाल का इफेक्ट पैदा सकता है। फोटो को खिचवाते समय आप अपने आंखों को किसी खास अंदाज में रखने का होंठों को कोई खास लुक देने का या ऐसा ही कोई और पहले की अपनी उन तस्वीरों को देखिए जिनमें आपको अपना अंदाज पसंद हो उस स्टाइल से अपने फोटो को खिचवा सकते हैं। 

फोटो स्टाइल

 

फोटो खिंचवाने का फोटो स्टाइल Girl & boy के लिए

अगर आप अपने फोटो को एक अलग तरीके के पोज़ देना चाहते हैं तो आप इस Photo Pose for Boys & Girls एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ही बेहरतीन फोटो पोज़ देखने के लिए मिल मिल जायेंगे। इस ऐप की खास बात है कि इस ऐप में आप boy And  Girl दोनों के फोटो स्टाइल के बारे में देखने को मिल जायेगा। इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारे boy एंड girl के लिए  स्टाइल दिया गया है। जैसे टेबल पर बैठकर टेरिस के ऊपर  दीवाल पर फोटो खिचवाने का तरीका और भी अधिक पोज़ आपको इस एप्लीकेशन में मिल जायेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी एप्लीकेशन में से आप कपल पोज़ वेडिंग पोज़ फोटोग्राफी पोज़ इस एक ही अप्ल्लिकतिओन में आपको देखने के लिए मिल जायेंगे। यह एप्लीकेशन Google Play Store पर मौजूद है आप इस एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अब तक 500K+ डाउनलोड किया जा चूका है। आप लोग इस एप्लीकेशन की डाउनलोडिंग से अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यह कितना पॉपुलर ऐप है और इसका इस्तेमाल करके कितने सारे लोग अपने फोटो को एक अलग सा फोटो स्टाइल दे रहे हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 5 से से 3.8 रिव्यू रिटिंग दी गई है और इसे डाउनलोड करने का साइज़ 9.9MB का है। 

अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Download Photo Pose App

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो स्टाइल पोज के बारे में इस आर्टिकल में बताया। अब मुझे उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर Boy Photo Style Pose की जानकारी मिल गई होगी। मुझे उम्मीद है कि इससे संबंधित आपके सभी प्रश्न दूर हो गए होंगे। यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं। हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिस करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इस आर्टिकल को पढ़कर उन्हें भीफोटो स्टाइल में कैसे खींचे इसके बारे पता चल सके। अगर आपको रोजाना यूज़ फुल आर्टिकल चाहिए तो आप हमारी नॉलेज वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद। 

 

Leave a Comment