Picsart Photo Editing कैसे करें – Picsart Photo Background चेंज करें

हेल्लो दोस्तों आज मैंआपको सिखाउंगा Picsart Photo Editing कैसे करें। आज मैं आपको सिंपल तरीका बताऊंगा क्यूंकि बहुत लोग एडिटिंग करने में मास्टर होते हैं। कुछ लोगो को बिल्कुल नहीं पता होता है। हम अपनी पिक्चर एडिटिंग कैसे करें। आपको बस ये स्टेप ध्यान से फॉलो करना है हम फोटो एडिटिंग के लिए Picsart का Use करेंगे फोटो एडिटिंग करना कोई मुस्किल नहीं है, बहुत आसान काम है।

Photo Editing Background चेंज कैसे करें?

दोस्तों ये तो आप जानते ही होंगे की हम फोटो का background चेंज क्यूँ करते हैं। जाहिर सी बात है जब हम आपना फोटो mobile से खीचते हैं। तो इतना अच्छा background नहीं होता या फिर background अच्छा होने के लिए जगह अच्छा होना चाहिए जहा पर फोटो background अच्छा हो इसलिए हम फोटो का background change करते हैं। और आज एंड्राइड फोन से background change करेंगे वो भी बहुत आसान तरीके से।

  • Picsart Photo Editing करने के लिए Picsart को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेते हैं।
  • अब मोबाइल फोन की गैलरी ऐप को ओपन करना है, और उसमें से उस फोटो को चुनना है। जिसका हम बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं।
  • फोटो को चुनने के बाद send या share ऑप्शन पर क्लिक करें और वहाँँ से फोटो को PicsArt app में ले जाए।
  • फोटो को picsart में ले जाने के बाद फोटो के निचे एक cut out का ऑप्सन होता है उस पर क्लिक करना है।
  • Cut Out पर क्लिक करने पर आपके सामने दो ऑप्सन होंगे एक तो वो जिस पर  क्लिक करने से फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमेटिकली रिमूव हो जायेगा।

जबकि दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करने पर फोटो का बैकग्राउंड मैनुअली रूप से रिमूव कर सकते है। आप फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए पहले ऑटोमेटिकली रूप का उपयोग करें तथा फिर आपको लगे कि इतना अच्छे से बैकग्राउंड रिमूव नहीं हुआ है। तो आप मैनुअली रूप से बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है।

आप background रिमूव करने से पहले राइट साईट में बने  eye button पर क्लिक कर यह देख सकते है। कि बैकग्राउंड कैसा रिमूव हुआ है।अब अगर आप अब उस background को हटाकर दूसरा background लगाना चहते  हैं। तो फिर picsart ओपन करके ऐप को ओपन करने के बाद नीचे की तरफ बने ‘+’ आइकन पर क्लिक करें ‘+’ आइकॉन पर क्लिक करने पर आपके सामने कई ऑप्शन होंगे। उनमें से एक ऑप्शन बैकग्राउंड का भी होगा।

| Flipkart Offer: Big Savings Days – 70% से 80% तक भारी डिस्काउंट

 

यहां कई सारे बैकग्राउंड फोटोज होंगे इनमें से आपको जो अच्छा लगे उसे सेलेक्ट करें और  background को सिलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर निचे के तरफ आ रहे editing options को दाएं तरफ स्क्रॉल करें। यहां आपको Add photo का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें और जिस फोटो का आपने बैकग्राउंड रिमूव किया था। उस फोटो को आप सेलेक्ट करें। अब उस फोटो को अच्छे से एडजस्ट कर उस बैकग्राउंड पर फिट कर दें ।अब आप देखोगे कि आपने कितनी अच्छी तरीके से Picsart Photo Editing फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर उस बैकग्राउंड की जगह दूसरा बैकग्राउंड लगा दिया है। इस प्रकार आप धीरे-धीरे प्रेक्टिस करने से बहुत अच्छे फोटो एडिटर बन जायेंगे।

Top 7 Photo  Editing Apps

Photo Editor Pro

ये एप Picsart Photo Editing में काफी Useful है। Picsart Photo Editing के लिये काफी बार डाउनलोड किया गया है। ये एंड्राइड 4.3 से उपर से वर्जन में सपोर्ट करता है। इसकी खास बात है ये app उनके लिए है जिनको एडिटिंग बिल्कुल नहीं आती है। वो भी इसमें एडिटिंग का काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Download Photo Editor Pro Apk

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े

Picsart Pohto Studio

Picsart Photo Editing App के बारे में मेरे बताने से से पहले ही बहुत से लोग इसे use करते होंगे। इस एप के मदद से हम कुछ भी एडिट कर सकते हैं। जिसमे हमरा फोटो और भी क्रिएटिव बन जाता है।

Picsart Photo Background

Download Picsart Photo Editor Apk

Color Splash Effect

इस की सबसे अच्छी बात ये है की ये Picsart Photo Editing के किसी एक पार्ट को कलर सकते हैं। और उसके बाद सारे पार्ट को ब्लैक एंड वाइट रख सकते हैं। जिससे  देखने में फोटो  काफी ओल्ड लगता है फोटो को आसानी के साथ zoom कर के सेलेक्टकर कलर कर सकते हैं। जिससे अच्छी quality की फोटो एडिट करने में मदद मिलती है।

Download Color Splash Effect Apk

Photo Lab Picture Editor Fx

इस एप में हमें 500+ से ज्यदा स्टाईलिश ईफेक्ट मिल जाते हैं। जिससे डीजाईनिग करना आसन हो जाता है इसकी मदद से हम फ्रेम एनीमेंशन  या फोटो फ़िल्टर जैसा काम कर सकते हैं।

Download Photo Lab Picture Editor Fx

Snapseed

इस ऐप्स का use काफी किया जाता है ये Google से बनया गया है। इसकी सबसे खास बात ये है की ये फोटो एडिट करते समय फोटो की Quality खराब नहीं होती जिसके कारण ये  सबसे ज्यदा use में आता है।

Download Snapseed Apk

Adobe Light Room

Adobe का ये ही एक App है जो Adobe light room से जाना जाता है। इसको लाखो बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसको use करने के लिए एंड्राइड 5.0  से ऊपर का होना चहिये। तब ही हम इसको Raw File को एडिट कर सकते हैं ये App हमारे फोटो को और भी सुन्दर बनाने का काम करता है।

Download Adobe LightRoom Apk

इसको अच्छे से use करने के लिए हमें purchase करना  पड़ता है। क्यूंकि फ्री बर्जन में हम इसे use नहीं कर सकते।

 

Adobe PohtoShop Express

यह app भी Picsart Photo Editing का app को काफी download किया गया है। ये Pohtoshop का ही  मोबाइल बर्जन है। जिसमे हम लगभग Pohtoshop से related सारा काम कर सकते हैं। वो भी बिना किसी कम्पूटर के।

Download Adobe PohtoShop Express

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े

| हर वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Picsart Photo Editing कैसे करें इसके लिए मैंने आपको बताया और इसके Top 7 Picsart Photo Editing के बारे में बताया जिनसे हम अपने फोटो को और भी अच्छा बना सकते हैं। अगर आप लोगो को ये हमारा ये पोस्ट  पसन्द आया हो। तो अपने दोस्तों में शेयर करेंऔर एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं। धन्यवाद

Also Read.. वीडियो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

 

Leave a Comment