शेयर मार्केट क्या है। और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें?

Share Market Kya Hai? शेयर मार्केट को लेकर अक्सर आम लोगों के मन में यह बात रहती है कि शेयर मार्केट बरमुडा की तरह है।जिसमें कोई इन्वेस्टमेंट करेगा तो वह उसमें ही अटक जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है बारे में आपको  share market kya Hai इसकी सही नॉलेज ही  आपको इसका बादशाह बना सकती है। Share Market Kya Hai इसके के इस ब्लॉग में आप जानेंगे इसके पीछे की तमाम जानकारी और सिर्फ यही नहीं आप इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं।

आइए, जानते हैं।Share Market Kya Hai और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से।समझेंगे की मुनाफे और नुक्सान पर हर बक्त नजर रखी जाती है। जिससे अच्छा मुनाफा कमा सकें। शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक ऐसी मार्केट है। जहाँ बहुत सी दुकाने के शेयर्स ख़रीदे और बेचे जाते हैं। मार्केट के अनुसार कई चीज़ों में फेर बदल और उतार चढ़ाव के चलते  रहते हैं। शेयर्स के प्राइज़ भी घटते और बढ़ते हैं,जिसके चलते यहां कुछ लोग या तो बहुत पैसा कमा लेते हैं। या अपना सारा पैसा गवा देते हैं। किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब है आपका उस कंपनी में पार्टनर बन जाना जिससे उस कंपनी का मुनाफा और आपका मुनाफा होता है।

शेयर मार्केट क्या है

Share Market Kya Hai? और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? बाजार का मतलब होता है एक ऐसी जगह जहां पर चीजों की खरीद और बिक्री की जाती है। ठीक इसी प्रकार शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सारी कंपनियां होती हैं। और वो सभी कंपनीज अपने कुछ न कुछ अपना सामान शेयर अलग-अलग प्राइस में करती हैं। और कोई प्राइस खरीदते हैं। तो उसका रेट बढ जाता है। तो उससे बेच देते हैं। मुनफा हो जाता है। बहीं दूसरी ओर शेयर का प्राइस कम हो जाता है। तो नुकसान भी हो जाता हैं। आपको बता देबढ की प्राइस कम या ज्यादा होता रहता हैं।

Share Market Kya Hai

आज कुछ है तो कल कुछ और होगा। मान लीजिए आपने कोई कंपनी स्टाट की और कुछ समय तक आपकी कंपनी का मुनाफा हुआ लेकिन अब आपको अपनी कंपनी को और आगे बढ़ाना है। जिसके लिए आपको 5 लाख रुपये की जरूरत है।लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है। और ना ही आपको आपकी फैमली इतना पैसा अजस्ट नहीं कर पा रही या फ्रेंड इतना पैसा नहीं लगा सकता है। तो ऐसे में आप क्या करोगें आप सोच रहे होगे की बैंक से लोन लूंगा उसके लिए आपको बहुत ब्याज देना पड़ता । इसके आलावा आप अपने कम्पनी को शेयर बजार में उतार दे जिससे लोग आपकी कंपनी में पैसा लगाएंगे।जिससे आपको मुनाफा होगा।

हर वीडियो डाउनलोड कैसे करें?


शेयर बाजार एक ऐसा काम है ।जिससे लोग एक काम से लाखो रुपये कमा सकते हैं। अगर आप Share Market Kya Hai किया है इसके बारे जानते हैं। तो आपको बता दे ये आपको बहुत अच्छा मुनफा देने बाला शेयर मार्किट है। यह बड़ा ही रोमांचक और मुनाफा देने बाला हो सकता है। शेयर मार्किट क्या है। इसके बारे में आप जानना चाहते हैं। तो अगला स्टेप जरूर पड़ें।

शेयर मार्किट में पैसे कैसे लगयें?

Share Market Kya Hai।और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें। ये जानने के साथ साथ बहुत से चीजों का ध्यान देना चाहिए। स्टेप बाय स्टेप बात की जाये तो शेयर मार्किट में आपको शेयर्स खरीदने के लिए एक डीमैट अकॉउंट बनबना पड़ता है। इसके दो तरीके होते है। आइये आपको समझते हैं। 

  •  आप एक ब्रोकर के पास जाकर आपने एक डीमैट अकॉउंट खुलवा लीजिये। मूल रूप से डीमैट अकॉउंट में हमारे शेयर के किये पैसे रखे जाते हैं। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं। तो आपका डीमैट अकॉउंट होना बहुत ही ज़रूरी है
  •  वैसे तो आप किसी भी बैंक में जाकर आपना डीमैट अकॉउंट खुलवा सकते है। लेकिन एक ब्रोकर द्वारा अपना अकॉउंट खुलवाएंगे तो आपको अच्छा समर्थन मिलेगा और अपके निवेसी के आधार पर वो आपको अच्छी कंपनी सजेस्ट करें।

क्यों डाउन होती है शेयर मार्किट?

Share Market Kya Hai। क्यों डाउन होती है। शेयर मार्किट डाउन होने के बहुत से कारण हो सकते हैं।
किसी भी बड़ी घटना से शेयर मार्किट डाउन होने के चांसिज होते हैं। यही 2020 में कोरोना वाइरस आने से देश विदेश में बहुत बड़ा बदलाब देखने को मिला।
बहिन इससे दुनिया के सभी बिज़नस में काफी नुकसान देखने को मिला इसे में लोग शार्ट सर्ट आपने सिस्टम बेच देते हैं। इससे शेयर मार्किट डाउन हो जाती है।
. अगर कोई कंपनी लिस्टिंग एग्रीमेंट से जुड़ी शर्त का पालन नहीं करती है, तो उसे सैक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया से डीलिस्ट कर देती है।

शेयर मार्किट कैसे सीखें?

अगर आप शेयर मार्किट में अभी एक beginner हैं। और एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं और शेयर मार्केट से पैसे कमा कर इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना और समझना होगा।जिस तरह से आप कोई कोर्स करते हैं। तो आपको अलग अलग सब्जेक्ट पड़ने पड़ते हैं। उसी तरह आपको इसके भी अलग अलग स्टेप समझना होंगे। तो हम आपको सबसे पहले शेयर मार्किट कि बेसिक चीजों को बता दो। देखिये India  में 4 से 5% लोग ही हैं जो शेयर मार्किट में निवेश करते हैं। जबकि अमेरिकन 30 से 40% करते हैं। मतलब अभी बहुत सरे छोटे निवेशी का आना बाकि है। इतने कम लोगो का शेयर मार्किट में निवासी का सबसे बड़ा कारण है। क्योंकि शेयर मार्किट में आने वाले 90% नए निवेशक अपने पैसे का नुकसान कर बैठते हैं। और बाद में शेयर मार्किट का नाम बदनाम करते हैं।

 App not Installed समस्या को कैसे दूर करें

 

शेयर मार्किट कैसे खेला जाता है?

वैसे शेयर मार्केट को ट्रेडर्स लोगों के द्वारा खेला जाता है। ना कि इन्वेस्टर्स के द्वारा स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोग ही इसे खेल समझते हैं। और एक ही दिन में फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग करके या तो खूब पैसा कमा लेते हैं या पूरा पैसा डुबो देते हैं।

लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश क्यों करते हैं।

Share Market Kya Hai। लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश क्यों करते हैं। इसका सीधा सा जबाब है। अपने पैसे को कई गुना करने के लिए। या कहें उस पर अच्छा रिटर्न कमाने के लिए।क्यूंकि बात करने के तो बहुत सरे रस्ते हैं। जैसे- mutual fund , बॉन्ड, रियल एस्टेट, सोना आदि। लेकिन शेयर बाजार एक ऐसा माधयम है। जहा पर सभी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से अपने पैसे को मल्टीप्लाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

में आशा करता हूँ। कि आपको शेयर मार्किट क्या है।आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यबाद।

Leave a Comment