फ्री फायर गेम का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है?

हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम बताएँगे फ्री फायर गेम का मालिक कौन है गरेना कंपनी का मालिक कौन है फ्री फायर किसने बनाया है और फ्री फायर कहां का है इसके बारे में जानकारी देंगे। क्या आप भी जनना चाहते हैं फ्री फायर का मालिक कौन है और यह फ्री फायर कब बना था फ्री फायर कितना कमाता है इससे सम्बंधित सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं। आजकल कोई भी व्यक्ति हो पर उसे मनोरंजन के लिए कोई न कोई साधन चाहिये ही होता है क्योंकि जब हम फ्री होते हैं तो कुछ हमें कुछ देर इंटरटेल्मेंट करना अच्छा लगता है इसके बहुत से लोग यूटयूब पर विडियो देखते हैं कोई इन्स्टाग्राम पर विडियो देखते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो गेम खेलना पसंद करते हैं।

 इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे गेम देखने को मिल जाते हैं लेकिन इस समय ज्यदातर लोग फ्री फायर गेम खेलना पसंद करते हैं जो इस समय का सबसे पॉपुलर गेम है। अगर बात करें पुब्जी कि तो यह भी इस समय का बहुत पॉपुलर गेम है लेकिन ज्यदातर लोग फ्री फायर गेम को खेलना ही पसंद करते हैं भले ही भारत में बैटल रोयाल खेलों में पुब्जी लोकप्रिय है। आपको बता दें कि 2018 में में एंड्राइड और IOS प्लेटफार्म में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गेम फ्री फायर था जो कि चौथे स्थान था। इस गेम के बारे में जानने के साथ साथ बहुत से लोग इस गेम के मालिक का नाम जनना चाहते हैं और यह किस देश का है इसको कब बनाया गया इस बारे में जनना चाहते हैं अगर आपको भी फ्री फायर का मालिक कौन है इसके बारे में जनना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें।

गूगल का मालिक कौन है

फ्री फायर गेम का मालिक कौन है?

फ्री फायर एक बैटल रॉयल गेम है जिसे Garena नाम कि एक कम्पनी ने बनाया था। 2009 में सिंगापूर में इसकी बुनियाद रखी गई थी। गरेना दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जो ग्लोबल और अरीना हैं। 2009 से यह कम्पनी अब तक 30 से अधिक गेम बना चूकी है। आपको बता दें कि फ्री फायर को बनाने वाली कम्पनी Garena के मालिक फोर्रेस्ट ली Forrest Li हैं। और इन्ही के दिमाग में फ्री फायर को बनाने का विचार आया था इसलिए इस गेम का मालिक फोर्रेस्ट ली को माना जाता है और वर्तमान समय में फोर्रेस्ट ली अपनी कम्पनी गरेना में  बतौर चेयरमैन और सीईओ के पद को सभाल रहे हैं।

फ्री फायर एक ऐसा गेम है जिसे हजारो ही नहीं बल्कि करोडो यूजर खेलते हैं। फ्री फायर के अलावा और भी और भी कई तरह के गेम सी लिमेटिड कम्पनी के द्वारा बनाये गए हैं सी लिमेटिड एक ऐसी कम्पनी है जो डिजिटल एंटरटेनमेंट कम्पनी के रूप में कई फिल्ड में कई तरह से काम करता है। इस कम्पनी का पहला प्रोडक्ट गरेना प्लस था जो एक ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है। आपको बता दें की आप इस प्लेट फॉर्म में गेम खेलने के साथ साथ अपने दोस्तों से बात भी कर सकते हैं।

फ्री फायर किसने बनाया है?

हमने आपको ऊपर बताया और अब हम आपको बताने वाले हैं फ्री फायर किसने बनाया है। आपको बता दें फ्री फायर को सिंगापूर की Garena कम्पनी द्वारा बनाया गया जिसका हेडक्वार्टर सिंगापूर में ही स्थित है। इस गेम को गरेना कम्पनी के फोर्रेस्ट ली के द्वारा बनाया गया था इसे 2017 में मोबाइल बैटल गेम के रूप में वर्ल्डवाइड लांच कर दिया गया। गरेना कम्पनी के मालिक फर्रेस्ट ली  के द्वारा एरीना ऑफ़ वलोर हेडशॉट कॉण्ट्रा फ्री फायर लीग ऑफ़ लेगेंड्स आदि पॉपुलर गेम्स को भी बनया हलाकि फ्री फायर को लाँच करने के बाद गरेना कम्पनी को एक नयी दिशा मिली है।

हालाकि इससे पहले मोबाइल वर्जन के लिए फेमस बैटल रोयाल गेम PUBG लांच हो चुका था परन्तु इसके बिच फ्री फायर गेम को भी बहुत लोकप्रियता मिली। उस समय इन दोनों गेम ने मोबाइल में खेलने का नजरिया बदल दिया था एक तरफ जहा पुब्जी काफी लोकप्रिय हुआ।  वहीं फ्री फायर की लोकप्रियता को भी नकारा नहीं जा सकता है क्योंकि फ्री फायर लांच के दो महीने बाद 22 देशों में नंबर 1 गेम था।

फ्री फायर किसने बनाया है

फ्री फायर किस देश का गेम है?

हमने आपको बताया फ्री फायर का मालिक कौन है फ्री फायर किसने बनाया है और अब हम आपको बताएँगे फ्री फायर किस देश का गेम है। गरेना के फ्री फायर की बात करें तो इसे सिंगापूर में बनाया गया है और इस गेम को बनाने वाली कम्पनी भी सिंगापूर के ही हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि फ्री फायर सिंगापूर देश का है जो और गेमिंग ई-स्पोर्ट्स ई-कॉमर्स और डिजिटल फिनस का काम करती है। लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से लोग कांफुस कंफ्यूज रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फ्री फायर गेम चाइना का गेम है जो कि बिल्कुल गलत है।

हलाकि यह गरेना फ्री फायर के सीईओ फॉरेस्ट ली है जिनका जन्म चाइना में हुआ था परन्तु उसके बाद यह सिंगापूर में आ गए और अब यह सिंगापूर के ही नागरिक हैं। चाइना में ऐसे बहुत सरे आमिर लोग पाए जाते हैं जो अपने चाइना देश को छुडकर किसी अच्छे देश में चले जाते हैं।

फ्री फायर किस देश का गेम है

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया फ्री फायर का मालिक कौन है फ्री फायर को किसने बनाया है और फ्री फायर कहा का है फ्री फायर कब बना था इससे सम्बंधित सारी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी आशा करता हूँ आपको फ्री फायर का मालिक कौन हैं और इससे सम्बंधित सारे प्रश्नों के उतर मिल गए होंगे अगर आपके मन में कोई ऐसा सवाल हो जो इस आर्टिकल में न दिया हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे।

अगर आपको रोजाना यूज फुल आर्टिकल चाहिए तो हमारी नॉलेज वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो सके कि फ्री फायर का मालिक कौन है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें एक बार कमेंट करके जरुर बताएं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।

Leave a Comment